विद्यार्थियों की प्रतिज्ञा

भारत हमारा देश है हम सब भारतवासी भाई-बहन हैं। हमें अपना देश प्राणों से प्यारा है। इसकी समृद्धि और विविध संस्कृति पर हमें गर्व है। हम इसके सुयोग्य अधिकारी बनने का प्रयत्न सदा करते रहेंगे। हम अपने माता-पिता और गुरुजनों का आदर करेंगे और सबके साथ विनम्रता का व्यवहार करेंगे ।

हम अपने देश और देशवासियों के प्रति वफादार रहने की प्रतिज्ञा करते हैं । उनके कल्याण और समृद्धि में ही हमारा सुख निहित है।

शिक्षा का उद्देश्य

शिक्षा का मूल उद्देश्य है छात्राओं का “सर्वागीण विकास” अर्थात् शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास । अच्छे चरित्र का गठन ही इस बात को प्रमाणित करता है कि आप कितनी सफल रहीं ।

 

 

हमारे विद्यालय का आदर्श है

"सत्य एवं सेवा"

ईश्वर परम सत्य है। परम सत्य की उपासना हम प्रतिदिन करते हैं। ईश्वर से हमारी याचना है कि हम उनके प्रति, समाज और देश के प्रति सच्चे रहें । सेवा हमारा धर्म है। जहाँ कहीं जिस स्थिति में रहें इसे निभाते रहें ।

आप संत तेरेसा बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा हैं।

1. विद्यालय में नामांकन के पश्चात् आप संत तेरेसा परिवार की एक सदस्य बन जाती है विद्यालय स्वयं में एक छोटा सा समाज है। अब आपका पावन कर्त्तव्य हो जाता है कि इस समाज की उन्नति के लिए जो नियम बने हैं उनका यथाशक्ति पालन करके विद्यालय के आदर्श तक पहुँच सकें ।

2. संत तेरेसा बालिका विद्यालय काथलिक धर्म के आधार पर बिहार शिक्षा परिषद् द्वारा घोषित अल्प संख्यक निजी बालिका विद्यालय है। यह विद्यालय ख्रीस्तीय छात्राओं के लिए खोला गया है। इसलिए विद्यालय में उन्हें प्राथमिकता दी जाती है। स्थान एवं परिस्थिति देखकर ही अन्य समुदाय की छात्राओं को प्रवेश मिल सकता है। इसका संचालन “पवित्र क्रूस की दया की धर्म बहनों” द्वारा होता है। यह एक अन्तर्राष्ट्रीय परोपकारी संघ है । यह संघ संसार में अनेक शिक्षण संस्थाओं एवं चिकित्सालय का संचालन करता है। संस्था में सभी धर्मों का सम्मान होगा पर स्कूल अहाते में अन्य किसी धर्म की पूजा वर्जित है।

5